उज्जैन। चरक भवन पर रक्तवाहिनी रक्तयोद्धा सेवा संस्था ने आर्थिक सहायता के रूप में 11 हजार रुपए की सहायता दी। संस्था के यतीश जाट ने बताया संस्था सदस्यों ने सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर का स्वागत किया।। इसी दौरान मरीजों को होने वाली समस्याएं बताई। एसडीपी मशीन और बोन मैरो यूनिट चालू करने की मांग की। सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर ने संस्था के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही मशीन एवं बोर्न मेरो यूनिट की सुविधाएं मिलेगी। इस मौके पर कमल जैन, योगेश बैरागी, उमेश राणा अर्पण राठौर, अनिता खरे आदि उपस्थित थे।