उज्जैन: निगम के छत्रपति शिवाजी भवन सभा कक्ष में आयुक्त आशीष पाठक की अध्यक्षता में टीकाकरण सिटी टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. अभिषेक बच्चोथीया ने टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भुमिका बताई। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की आवश्यकता पर बल दिया। डब्ल्यु.जे.सी.एफ. संस्था के सहयोग से शहर के 0 से 5 साल तक के बच्चो का पंजीकरण व टीकाकरण होगा। आयुक्त आशीष पाठक ने स्टॉफ का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी. परमार, समन्वयक टीकाकरण जयप्रकाश तिवारी एवं दिलीप वासुनिया सहित नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ, हरिश व्यास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।