उज्जैन। वल्लभ वैष्णव मंडल के संस्थापक विट्ठल नागर के नेतृत्व में विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल के आह्वान पर पौधारोपण एवं तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण वल्लभ वैष्णव मंडल ने किया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि श्याम माहेश्वरी ने पौधारोपण सुबह 9 बजे किया। इस अवसर पर सौरभ नागर, अमित नागर, विशाल नीमा, आनंद पुरोहित, जयेश श्रॉफ, राजेंद्र शाह उपस्थित थे।