उज्जैन। श्रावण में सवा ग्यारह लाख चिंतामणी पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक 7 से 13 अगस्त तक होगा। हजारी हनुमान मंदिर, मक्सी रोड़, पवासा में होने वाले अनुष्ठान तीनों अनी अखाड़ों के श्रीमहंत, रामानंदाचार्य, जगद्गुरु, सभी खालसों के महंत, त्यागी, तपस्वी, संत-महात्मा व भक्तजन शामिल होंगे। श्रीमहंत काशी दास ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत कलश यात्रा के साथ 6 अगस्त शाम 4 बजे से होगी। शोभायात्रा पांड्याखेड़ी स्थित डिपो से शुरु होगी। रुद्राभिषेक 7 से 13 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से शुरु होगा। श्रीमहंत रामचंद्र दासजी, निवास दास ने श्रध्दालुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण, दर्शन, अभिषेक एवं पुजा में बैठने का पुण्य लाभ लें।