उज्जैन। स्पीक मैके के कार्यक्रम में भरतनाट्यम से परिचित कराने के लिए भरतनाट्यम नृत्यांगना मंदक्रांता राय विभिन्न शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रस्तुति देंगी। स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया मंदक्रांता ने नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा अगरतला में गुरू हीरा डे से ली थी। इसके बाद पद्म विभूषण सीवी चंद्रशेखरन के मार्गदर्शन में नृत्यकला को नए आयाम दिए। मंगलवार की सुबह11.45 बजे शा.,माध्यमिक विद्यालय डेंडिया एवं दोपहर 1.30 बजे शा. माध्यमिक विद्यालय गोठरा पर मंदक्रांता प्रस्तुति देंगी।