उज्जैन। लायंस क्लब गोल्ड की शपथ विधि हुई। डॉ.प्रिंस कुशवाह ने अध्यक्ष, गौतम साहा ने सचिव और डॉ हिम्मत जनागल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी डॉ अजय गुप्ता थे। पूर्व अध्यक्ष राहुल पंड्या की अध्यक्षता में शपथ हुई। इस मौके पर विजय पटेल, संजय मित्तल एवं रवि बंसल उपस्थित थे। नए सदस्यों को शपथ संजय सक्सेना ने दिलाई। संचालन शैलेश सोनी ने किया तथा आभार वैभव भक्त ने माना।