उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा विविध आयाम विषय पर संभागीय मुख्यालयो पर कार्यशालाएं होगी। उज्जैन संभाग स्तरीय कार्यशाला पॉलीटेक्निक कॉलेज में 8 अगस्त को होगी। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा संभाग डॉ एचएल अनिजवाल ने बताया कि पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान परंपरा को समाहित करने के लिए सभी विषयों में चिंतन मनन करने एवं सुझाव देने के लिए यह कार्यशालाएं हो रही है। कार्यशाला में बीज वक्तव्य प्रो. खेमचंद डेहरिया एवं प्रो. रविंद्र कंहारे देंगे।