उज्जैन। हरियाली अमावस्या पर नीलगंगा अखाड़ा परिवार ने हनुमान मंदिर परिसर में दंगल किया। आसपास के शहर के पहलवानों ने शामिल होकर कुश्ती कला के हुनर दिखाए। महंत अर्पित दास, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने बताया कि अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पारस जैन एवं नरेंद्र सिंह अकेला उपस्थित थे, जिन्होंने विजेता पहलवानों को शील्ड आदि देकर सम्मानित किया। दंगल में 30 जोड़ों के बीच कुश्ती हुई। एनआईएस कोच बनने पर अक्षय राठौर का सम्मान किया गया। इस आयोजन में राजू खटीक, सत्यनारायण राठौर, गोकुल प्रजापत, सुधीर पहलवान, बबलू मीणा, दीपू मीणा, पप्पू यादव, नरेंद्र यादव, मुन्नालाल प्रजापत, मदनलाल सोलंकी, राजेश पांचाल, सत्यनारायण माहेश्वरी सहित सैकड़ो कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे।