उज्जैन। आर्यिका दुर्लभमति माताजी दर्शन करने ऋषिनगर जैन मंदिर पहुंची। सभी पात्रों की उपस्थिति में नेमी कुमार की गोद भराई हुई व बारात निकालने की चर्चा की गई। दुर्लभमति माताजी ने भक्ति की महिमा विभिन्न उद्धरणों द्वारा समझाई।विद्या कुम्भ वर्षा योग समिति ने बताया कि इस वर्ष का चातुर्मास अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। दुर्लभमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में फ्रीगंज पंचायती मंदिर में धर्म की प्रभावना चल रही है। युवतियों को कुरीतियों से दूर रखने के उद्देश्य से 15, 16 एवं 17 अगस्त को प्रतिभा पल्लवन शिविर लगेगा। शिविर में जबलपुर की दीदियों द्वारा आज के माहौल में किस तरह से उत्कृष्ट जीवन जिए, जीवन जीने की कला ऑडियो विजुअल संसाधनों से दी जाएगी। 10 अगस्त को सकल समाज द्वारा महावीर मंदिर लक्ष्मीनगर से फ्रीगंज पंचायती मंदिर तक तीर्थंकर नेमिनाथ के राजुल संग विवाह प्रसंग से उत्पन्न हुए वैराग्य को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से बारात निकाली जाएगी। समिति ने सभी समाजजनो से उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु आग्रह किया है।