उज्जैन। खेलो इंडिया योजना में राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन की शुरुआत की गई है। उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाडियों को प्रशिक्षण सहायता प्रदान करना और इन क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करना है। भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक संचालक अजय नामदेव सरवदे ने खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन की शुरुआत की। कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजौरा ने बताया कि सोमवार को कुश्ती, कबड्डी, खो खो और वॉलीबाल का प्रशिक्षण क्षीर सागर खेल मैदान में दिया गया। एथलेटिक का प्रशिक्षण विजयाराजे सिंधिया सिंथलेटिक ट्रेक नानाखेड़ा में दिया गया। कार्यक्रम 11 अगस्त तक चलेगा। जो भी खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे क्षीर सागर और नानाखेड़ा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सुबह 8 से इस अभियान में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी समन्वयक
‘साई’ के कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजौरा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *