उज्जैन। कोर्ट परिसर में प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयाल सिंह, बार के पूर्व अध्यक्ष दिनेशचंन्द्र पंड्या, मस्तानसिंह छाबड़ा, पं. योगेश व्यास, पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, पं. विनय ओझा एवं जुबेर कुरेशी, वीरेंंद्र सिंह चौहान, नसीम भटनागर, कर्ण सिंह, संदीप भार्गव, राधे राजपूत, राजें द्र सिंह, अजहर दानिश,अशोक महेश्वरी, लखन उपाध्याय, अविनाश वीणा आदि ने पौधे लगाए ।