उज्जैन। कृष्ण-सुदामा स्वर्ण गिरी उत्सव विकास समिति ने कृष्ण-सुदामा की मित्रता स्थली नारायणा धाम से स्वर्ण गिरी पर्वत परिक्रमा यात्रा निकाली। मंदिर परिसर के बाहर पौधारोपण परमहंस डॉ. अवधेश पुरी ने किया। पूर्व राज्य मंत्री किशन सिंह भटोल, भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, केसर सिंह पटेल एवं कृष्ण-सुदामा स्वर्ण गिरी उत्सव विकास समिति नारायणा धाम के सभी सदस्य एवं धर्मालुजन उपस्थित थे। कृष्ण-सुदामा सरोवर पूजन एवं ध्वजारोहण कर कृष्ण-सुदामा धाम मंदिर से यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि बहादुर सिंह चौहान, शिव मालवीय एवं विजय सिंह गौतम उपस्थित थे। यात्रा संयोजक केसर सिंह पटेल एवं समिति के सदस्यों के साथ हजारों भक्त पैदल यात्रा करते हुए बरखेड़ा बुजुर्ग, कुकल खेड़ा, बलौदा शेरपुर चौपाटी होते हुए पुनः नारायण धाम पहुंचे। समिति की ओर से अगली यात्रा हरियाली अमावस्या पर निकाली जाएगी।