उज्जैन। अहीप केंद्रीय मंत्री प्रदीप गौर, केंद्रीय मंत्री डा बेटू चंदेल, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष महंत ओम भारती, अहिप, प्रांत संरक्षक महंत कमलेश दास, अहिप प्रांत अध्यक्ष माखन पटेल, मनोज महेश्वरी, किशोर यादव, मुकेश पाटीदार, संजय यादव राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष अनिल सिंगार, महामंत्री महेशकांत चौहान, उदय सिंह राणा उपस्थित थे। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष आकाश माली, जिला महामंत्री संतोष पाटीदार, उज्जैन महानगर महामंत्री दीपक बागवान, महानगर अध्यक्ष पूजा चौहान मौजूद थे। बैठक में 11 जिले से आए जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुए। दो दिवसीय बैठक में 6 महीने की की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख एजेंडा 2025 प्रयाग मैं हिंदू सम्मेलन की योजना को लेकर देशभर में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र लक्ष्य को पूर्ण करने की योजना बनाई गई। आगामी कार्यक्रम में 14 से 21 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ व राधा-कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता, माय फ्रेंड गणेशा, शस्त्र पूजन, कन्या पूजन को लेकर योजना बनाई। नई कार्यकारणी की घोषणाए की गई। जानकारी अहिप के प्रांत महामंत्री किशोर यादव ने दी।