उज्जैन। हरियाली अमावस्या पर श्री हरि व निगम ने 21 सौ पौधे लगाए। चामुंडा माता स्थित नगर वन पर यह पौधारोपण किया गया। क्षेत्रीय पार्षद रवि राय एवं श्रीहरि संस्था के हरि सिंह यादव मौजूद थे। संस्थाएं कैलाश मानसरोवर ग्रुप, ओम नमः शिवाय जप समिति, वैश्य महासम्मेलन, बंबाखाना व्यापारी एसोसिएशन, रविदास सेवक संघ, उज्जैन मील मजदूर संघ, सुदामा नगर रहवासी परिवार सहित लगभग 6 सौ महिलाओं और शहर की विभिन्न संस्थाओं के हजारों सदस्यों ने पौधारोपण किया। समी वृक्ष एवं बिल्वपत्र के 1 हजार पौधों का वितरण शुरु हुआ।