उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा हरियाली अमावस्या पर जनसहयोग से 1.51 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थानों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायिक संगठनों सहित नागरिकों के सहयोग से पौधारोपण किया जाएगा। शहर को ग्रीन सिटी बनाए जाने के लिए हर संस्था एवं संगठन उत्साहित है। आयुक्त आशीष पाठक ने बताया जब से पौधारोपण के लिए बैठकें हुई है जब से प्रतिदिन विभिन्न संगठनों द्वारा संपर्क किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पौधारोपण के लिए समस्त प्रक्रिया हो रही है। पौधारोपण स्थलों पर गड्डे किए गए हैं। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं आयुक्त आशीष पाठक ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस महाअभियान का हिस्सा बने। नजदिक के उद्यान में पौधा लगाए तथा उसकी सेल्फी लेकर वायुदुत ऐप पर अपलोड करें।