उज्जैन। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग में मंत्री इंद्रसिंह परमार ने कहा कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ कदम आगे बढ़ा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियांवयन के लिए राज्य में काम हो रहा हैं। हम समाधान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। समाधान के लिए विभाग ने विद्यार्थी का परफॉर्मेंस इंडेक्स बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांतीय अभ्यास वर्ग के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियांवयन के बाद शिक्षा का परिदृश्य बदल जाएगा। उद्घाटन में अतिथि परिचय और प्रस्तावना न्यास के ओम शर्मा ने व्यक्त की। शुभारंभ में हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक अशोक कड़ेल, गौरव तिवारी ने भी संबोेधित किया। न्यास के प्रचार प्रसार संयोजक डॉ जफर महमूद ने बताया कि अभ्यास वर्ग में डॉ प्रेमलता चुटेल, डॉ प्रदीप लाखरे, डॉ आलोक गोयल, डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत रामसागर मिश्र, धीरेंद्र भदोरिया, डॉ राकेश ढांड, डॉ नीरज सारवान, डॉ सुनीता जोशी, डॉ अभय गुप्ता और डॉ दिनेश दवे ने किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व के समग्र विकास के पाठ्यक्रमों के लिए एमओयू किया। विभाग की ओर से डॉ धीरेंद्र शुक्ला ने एमओयू प्रस्तुत किया। संचालन डॉ प्रियदर्शनी अग्निहोत्री ने किया। आभार महिपाल सिंह ने माना।