उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार संभागायुक्त संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्व न्यायालयों में अभियान के क्रियांवयन की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके तहत उपखंड मनासा में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय ,तहसील न्यायालय एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व महाअभियान में संभागायुक्त ने मनासा तहसीलदार बीके मकवाना द्वारा दर्ज नामांतरण बंटवारे के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने और अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अच्छी प्रगति पाए जाने पर उपायुक्त राजस्व रंजीत कुमार को निर्देश दिए कि वह मकवाना को प्रशस्ति पत्र दे। ई-केवाईसी शिविर में जन-संवाद करें। ग्राम पंचायत बरलाई में ई-केवाईसी शिविर का निरीक्षण भी कर 60 किसानों के खसरे का ई-केवाईसी मौके पर करवाया। गांव गांव में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को जानकारी दी जाए कि लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से भी खसरे का आधार ई-केवाईसी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व रंजीत कुमार,उपायुक्त भू अभिलेख श्रीमती गरिमा रावत, एसडीएम
एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।