उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में विक्रम वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के 250 पौधे लगाए गए। अभा क्षत्रिय महासभा और राजपूत सोशल ग्रुप के तत्वावधान में 3 सौ से अधिक राजपूत सरदार और क्षत्राणी ने पौधारोपण किया। जानकारी किशोरसिंह भदौरिया और नरेशसिंह भदौरिया ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। महासभा ने पहले भी कई जगह पौधारोपण किया है।