उज्जैन। रविदास सेवक संघ कुशलपुरा 151 पौधे लगाएगा। 51 पौधे 4 अगस्त हरियाली अमावस्या पर कुशलपुरा स्थित रविदास मांगलिक भवन व रविदास मंदिर परिसर की खुली भूमि पर लगाए जाएंगे। संघ अध्यक्ष किशोरीलाल सूर्यवंशी ने बताया कि पेड़ो को सिंचित करने की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली है। पौधारोपण में विधायक अनिल जैन कालूहेडा, पार्षद योगेश्वरी राठौर, सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल तथा संस्था अध्यक्ष किशोरीलाल सूर्यवंशी, समाज के वरिष्ठजन व पदाधिकारीगण उपस्थित रहेगे।