उज्जैन। बालोदा एवं नारायणा धाम के बीच पुलिया बंद किए जाने के कारण यहां से गुजरने वाले कावड़ यात्री गिरकर घायल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने पीडब्लूडी अधिकारियों एवं ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि मनमानी लापरवाही से कावड़ यात्रियों को परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नारायण धाम को तीर्थ के रूप में विकसित करने की ओर अग्रसर है, लेकिन ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है।नारायणा धाम पर हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं। यह टू लेन रोड भी बन्द नहीं होना चाहिए लेकिन रास्ता बन्द किया है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से कार्रवाई कर पुलिया शीघ्र शुरु करवाने की मांग की है।