उज्जैन। सेंट्रल इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज, लायंस क्लब शिप्रा एवं स्माल फाइनेंस बैंक ने बजट पर परिचर्चा की।समाजसेवी दीपक राजवानी ने बताया चार्टर्ड अकाउंटेंट वीरेंद्र लड्ढा, संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता एवं आनंद बांगड़, संदीप पांडे ने बजट के प्रावधान पर बताया और प्रश्नों का समाधान भी किया। इस अवसर पर गोविंद खंडेलवाल, प्रवीण खंडेलवाल, रामेश्वर खंडेलवाल, अश्विन मेहता, अश्विन कासलीवाल, पद्माकर मुले, अमित घारिया, कल्पेश कुचेरिया आदि मौजूद थे। संचालन प्रकाश गुप्ता ने किया। वक्ता मनोज पी गुप्ता ने संबोधित किया। उन्होने कहा पुंजीजन लाभ पर कर की दर 20 प्रतिशत है लेकिन इंडेक्सेशन का लाभ हटाकर 12.5 प्रतिशत की गई है, इसका प्रभाव यह है कि 2015 के पूर्व खरीदी गई प्रापर्टी यदि अब बेची जाती है तो उसमे ज्यादा टैक्स देना होगा। 2015 के बाद खरीदी गई प्रापर्टी यदि अब बेची जाएगी तो टैक्स की दर हटाने से उसमे टैक्स की बचत होगी। पार्टनरशिप फर्म के आयकर निर्धारण के तरीके में बदलाव किया गया है। इस कारण कई व्यापारियों को पार्टनरशिप डीड में संशोधन करना पड़ेगा।