उज्जैन। जिला आपूर्ति नियंत्रक नुज़हत बकाई ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत”असंगठित एवं प्रवासी श्रमिकों को पात्रतानुसार खाद्यान्न की पूर्ति हेतु पात्रता पर्ची (राशनकार्ड) जारी की जाना है, इसके लिए असंगठित एवं प्रवासी श्रमिक पंजीयन करा सकते है। वे नवीन पात्रता पर्ची के लिए पंचायत, नगर परिषद, नगर पालिका कार्यालय में जाकर आवेदन सकते हैं। आवेदन में परिवार की समग्र आईडी की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार के किसी एक सदस्य का श्रमिक या संबल कार्ड की छायाप्रति, परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो व आयकर धारी नहीं है, आवेदन में उल्लेख करते हुए अपनी पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। सभी पंजीकृत श्रमिकों से अपील की जाती है कि वे पात्रता पर्ची के लिए ग्राम पंचायत, नगर परिषद,/ नगर पालिका कार्यालय में जाकर पात्रता पर्ची के लिएआवेदन सत्यापित करा लें।