उज्जैन। अभा बास्केटबॉल संघ के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल पेरिस ओलंपिक खेलों में शामिल होंगे। खास बात यह है कि कुलविंदर सिंह गिल बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के साथ-साथ भारतीय बास्केटबॉल टीम के कोच भी रहे हैं। उन्होंने प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव पद की जिम्मेदारी भी संभाली है। एसोसिएशन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि गिल अभा बास्केटबॉल संघ के महासचिव भी है। इससे पहले भी गिल अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ की वार्षिक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।