उज्जैन।नगर पालिक निगम परिषद का साधरण सम्मेलन हुआ। निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने अध्यक्षता की। इस मौके पर विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने महापौर मुकेश टटवाज तथा पक्ष प्रतिपक्ष की उपस्थिति मे कार्य सूची के प्रकरण पर विचार विमर्श किया। कार्यसूची के प्रकरणों में विगत सम्मेलन के कार्यक्रम की पुष्टि की गई। कार्य सूची में एमआर 21 तक सीसी रोड बनाना, जंतर-मंतर से वाकणकर ब्रिज मार्ग होते हुए रिंग रोड तक सीमेंट-कांक्रीट करने, एमआर 21 (ग्राम जीवनखेड़ी सिकंदरी मार्ग) का मास्टर प्लान 2035 अनुसार सड़क निर्माण करने की स्वीकृति दी गई। वार्ड 28 दूधतलाई क्षेत्र में स्थापित कृष्ण-सुदामा कॉम्पलेक्स की प्रथम तल पर निर्मित 34 दुकान, आफिस, गोदाम आदि एवं द्वितीय तल पर निर्मित अवासीय फ्लेट को फ्री होल्ड पर देने के संबंध मे विचार विमर्श हुआ। निगम अध्यक्ष ने सभी से सहमत होते हुए इस प्रकरण को एक महीने की अवधि मे पुनः विचार कर प्रस्तुत करने की व्यवस्था अध्यक्षीय आसंदी से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *