उज्जैन। माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत महिला मंडल एवं प्रगति महिला मंडल द्वारा श्रावण मेला 3 एवं 4 अगस्त को माहेश्वरी धर्मशाला गोलामंडी में होगा। मेला रोज सुबह 11 से रात 10 बजे तक होगा। अध्यक्ष संगीता भूतड़ा एवं पायल भूतड़ा ने बताया कि मेले का उद्देश्य बहनों को स्वावलंबी बनाना है। मेले में राखियां, सूट, ज्वेलरी, पर्स आदि कई प्रकार के यूनिक कलेक्शन मिलेंगे। मुख्य आकर्षण 4 अगस्त को ग्रांड तंबोला खिलवाया जाएगा। संयोजक शीतल मुंदड़ा ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि सीमा डॉ. मोहन यादव, निगम सभापति कलावती यादव, उषा सोडानी, लक्ष्मीनारायण मुंदड़ा, कैलाश राठी, मनीषा राठी, प्रकाश सोड़ानी, अर्पण ईनानी रहेंगे। मंडल कोषाध्यक्ष ज्योति राठी, सचिव संध्या हेड़ा, शोभा मूंदड़ा, शांता मंडेवरा, आरती सोडानी, प्रगति महिला मंडल सचिव सीमा कासट, परामर्शदाता अर्चना भूतड़ा, शीला मंडोवरा, सविता सोडानी, जानकी लड्ढा, सीमा मूंदड़ा ने महिलाओं ने मेले में शामिल होने का अनुरोध किया है।