उज्जैन। बैरवा समाज की बैठक में मांग उठी कि जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बैरवा समाज का हो। अभा बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक मेहरा ने बताया बैरवा समाज जिले में चार विधानसभा में निवास करता है- उज्जैन दक्षिण, उज्जैन उत्तर, नागदा-खाचरौद, घट्टिया विधानसभा में समाज के दो से तीन लाख मतदाता हैं। फिर भी बैरवा समाज को लोकसभा, विधानसभा एवं महापौर के चुनाव में नजर अंदाज किया जाता है। अभा बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक मेहरा ने कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी से मांग की है कि जिला कांग्रेस ग्रामीण का अध्यक्ष बैरवा समाज का होना चाहिए।