उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार संभागायुक्त संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्व जिलों में राजस्व महाअभियान 2.0 का सफल और सुचारू क्रियांवयन किया जा रहा है। संभागायुक्त जिलों में भ्रमण कर राजस्व न्यायालयों में मॉनीटरिंग कर रहे हैं। संभागायुक्त ने मंदसौर जिले स्थित तहसील मंदसौर ग्रामीण व तहसील शहर कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने राजस्व अभियान 2.0 के ई-केवायसी, एनपीसीआई, अनलिंक्ड खसरा एवं नक्शा, शुद्धिकरण पखवाड़े की कोर्ट वार समीक्षा की। तहसील कार्यालय मंदसौर शहर में 63 राजस्व प्रकरणों के आदेशों का अमल लंबित है। तहसीलदार को  24 घंटे में सभी आदेशों को पटवारियों से अमल करवाने और अमल न होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। 72 ग्रामों कि पेंडिंग आरओआर एंट्री तहसील कार्यालय में पटवारियों को बैठाकर पूर्ण करवाने को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *