उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण होगा। नगर के मिठाई व नमकीन व्यापारी भाग लेंगे। संयोजक अर्पित गोयल के अनुसार इंदिरा नगर स्थित पुरूषोत्तम सागर पर 501 पौधे लगाने का संकल्प व्यापारियों ने लिया है। बैठक में पूर्व अध्यक्ष अंबालाल माहेश्वरी, अर्पित गोयल, अमित सिरोलिया, चेतन गुप्ता, भूपेश माहेश्वरी, अर्पित माहेश्वरी, आयुष माहेश्वरी, रूपेश जैन, संजय राठी, विजय पांडे, मंगलेश जैन आदि उपस्थित थे।