उज्जैन। वीर दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती 13 अगस्त को है। समाज ट्रस्ट प्रतिभाओं का सम्एंमान करेगा। जिन्होंने 10 वीं ,12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें समाज की मेरिट सूची के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ शेष प्रतिभाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट सचिव धर्मेंद्र मगरवा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान में समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों को 13 अगस्त को राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर सुबह 10 बजे सम्मानित किया जाएगा ।