उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 9 नवंबर को करेगी। कक्षा 5वीं से 12वीं तक आठ वर्गों में तथा महाविद्यालय स्तर पर एक वर्ग में परीक्षा होगी। परीक्षा के जिला समन्वयक श्याम लाल जोशी ने बताया परीक्षा के लिए पाठ्य पुस्तक के लिए सहयोग राशि कक्षा 5वीं, 6टी के लिए रु. 35 व 7वीं से 12 वीं के लिए रु. 40 तथा महाविद्यालय के लिए रु. 50 है। परीक्षा में उत्तर देने के लिए ओएमआर सीट का प्रयोग किया जाएओगा। आपने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों को परीक्षा में अवश्य भागीदारी कराएं।