पुल-पुलियों और रपटों पर बहाव तेज हो तो आवागमन न हो-कलेक्टर
उज्जैन कलेक्नेटर नीरज कुमार सिंह निर्देश दिए हैं कि पुल-पुलियों और रपटों पर बहाव तेज हो तो आवागमन न हो- उन्होने कहा बारिश में अधिकारी इसका ध्यान रखे। कहीं भी स्थिति देखें तो इसकी जानकारी दें। हारिश में ध्यान रखना जरुरी होता है।