उज्जैन। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग हामूखेड़ी पर संभागीय आवासीय विद्यालय संचालित है, उसमें प्रवेश शुरु हो गया है। जिन बालक-बालिकाओं की उम्र 6 से 12 साल और बुद्धिलब्धि 35-70 है और परीक्षण योग्य नोवैज्ञानिक या मनोचिकित्सक द्वारा होना चाहिए, परिवार की वार्षिक आय 96 हजार से कम है, उन्हें नि:शुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण, आवास, भोजन, चिकित्सा व अन्य शासन सुविधाएं प्राप्त होंगी। विद्यालय मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिए न कि मनोरोगियों के लिए है। बालक को कोई संसर्गजनक रोग न हो। प्रवेश के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। जानकारी मानसिक रूप से अविकसित बच्चों का आवासीय विद्यालय के अधीक्षक ने दी।