उज्जैन। पुष्य नक्षत्र 3 अगस्त को है। इस मौके पर एक से लेकर 16 माह तक के बच्चों को सुवर्णप्राशन ड्राप पिलाया जाएगा।पुष्य नक्षत्र मुहूर्त में निर्मित ड्रॉप सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पिलाया जाएगा। सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त, बरसात के मौसम में जिन बच्चों का पेट साफ नहीं रहता है, जिनको भूख नहीं लगती है, पेट दर्द की शिकायत करते हैं, जो बच्चे बिस्तर में पेशाब कर देते हैं, इस प्रकार की समस्याओं वाले बच्चों की शारीरिक जांच की जाएगी।