उज्जैन। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के संचालन के लिए जिला व क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को हैंड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला रिसोर्स पर्सन फेसिलेटर रखे जाने के लिए आवेदन 5 अगस्त तक उप संचालक उद्यान कार्यालय में दिए जा सकते है। जिला रिसोर्स पर्सन के आवेदन के लिए ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थानों से खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिग्री, खाद्य
प्रसंस्करण उद्योगों को प्रौद्योगिकी उन्नयन नए उत्पादों के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के
संबंध मेे 3-5 साल का अनुभव, इसी के साथ खाद्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग डीपीआर तैयार करने व ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।