उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूल का कोर्स दिया। अध्यक्ष श्वेता चौपड़ा के अनुसार आशा छाजेड़ के संयोजन में स्कूल का कोर्स दिया गया। इस अवसर पर सरिता रत्नबोहरा, आभा गुप्ता, हेमा दलाल, रेखा बाफना, परिधि दाता, मोना सिंह जैन आदि उपस्थित थे।