उज्जैन। सेकली के लोग ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। महिदपुर के झारड़ा में दबंगों द्वारा सरकारी गौशाला की जमीन पर कब्जा करने की जानकारी दी। बताया कि 8 दिन पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। झारडा में करीब ढाई सौ बीघा जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा कया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहां कि गांव के दबंग ने सरकारी गौशाला पर लगे हरे भरे पेड़ काटकर उस पर खेती शुरू कर दी है। ग्रामीण ने जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अब देखना यह होगा कि प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है। इस मौके पर सेकली तहसील झारड़ा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।