उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई।आंगनवाड़ी एवं पोषण योजना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमा कवर का लाभ देने के सम्बन्ध में स्वीकृति दी गई। 18 से 50 साल उम्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका को राशि 436 रु. प्रतिहितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से किसी कारण से मृत्यु की दशा में 2 लाख रुपए का जीवन जोखिम कवर किया जाएगा। 18-59 साल की उम्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी सहायिका को 20 रुपए प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान से दुर्घटना में मृत्यु एवं स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपए तथा आंशिक किन्तु स्थाई अपंगता की स्थिति में 1 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। उक्त दोनों बीमा योजनाओं का क्रियान्वयन बैंक शाखा द्वारा किया जाएगा।