उज्जैन। समस्याओं के निराकरण के लिए निगम के अधिकारियों और महापौर को जगाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी 30 जुलाई को सुबह 11.30 बजे निगम का घेराव करेगी। अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया लगातार बारिश से सड़कों की दुर्दशा, आवारा पशुओं की समस्या, जलप्रदाय में अव्यवस्था, स्ट्रीट लाइट अव्यवस्था, गंदे पानी सहित अनेक समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पार्षद मंगलवार सुबह 11ः30 बजे निगम का धेराव करेंगे। भाटी ने बताया कि कांग्रेस पार्षद दल कई बार इन समस्याओं को उठा चुका है, परंतु निगम का भाजपा बोर्ड सोया हुआ है। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता निगम का घेराव करेंगे। भाटी ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। कहने को यह स्मार्ट सिटी है और मुख्यमंत्री की निवास नगरी के कारण गोरवान्वित भी है परंतु यहां पर मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हो रही है।