रामघाट पर जलस्तर कम होते ही फायर फायटर ने की घाट की सफाई
उज्जैन। दूसरी सवारी पर नगर निगम ने रामघाट पर जलस्तर कम होते ही फायर फायटर से घाट की सफाई की। आयुक्त आशीष पाठक ने बताया दो दिनों से लगातार बारीश के कारण सड़कों एवं घाटों पर फैले किचड की सफाई जरुरी है। आयुक्त पाठक के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त संजेश गुप्ता के नेतृत्व में सुबह से ही सवारी मार्ग की सफाई की गई। टेंकर एवं फायर फायटरों से सवारी मार्ग धुलवाया गया। निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती रामघाट राणौजी की छत्री के पास जलस्तर कम होते हुए उसे पालकी के पुजन के लिए साफ एवं स्वच्छ बनाना थी। निगम सफाई अमले ने उपायुक्त संजेश गुप्ता के मार्गशन में जलस्तर कम होते ही सफाई कर दी। घाट को फायर फायटर से धोया। सवारी रामघाट पहुंचने से पहले ही पुजन स्थल को साफ एवं स्वच्छ कर दिया गया। सफाई अमले ने मार्ग को स्वच्छ किया। निगम ने सफाई कार्य के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था, रामघाट पर पीए सिस्टम की व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की।