उज्जैन। मंगलनाथ पर प्रात:कालीन भ्रमण मंडल सदस्यों नेगाजर घास उखाड़कर सफाई की। रोटरी में लगे पेड़ पौधो को नया जीवन दिया। लहलहा रहे पेड़-पौधों आम, गुलमोर,नीम,चम्पा, पीपल आदि पौधारोपण किया। जानकारी मॉर्निंग वॉक सदस्य डॉ. घनश्याम शर्मा एवं मनसुख झवर ने देते हुए बताया मॉर्निंग वाक सदस्यो ने मंगलनाथ अंकपात रोड पर बने डिवाइडर के बीच सौ से अधिक पौधे लगाए। सदस्यों ने गाजर-घास उखाड़ी व सफाई की। रोटरी की सफाई एवं पौधारोपण के दौरान पार्षद दिलीप परमार, मोहनलाल राठौर, शरद दिसावल,महेंद्र जैन, गिरीश आर्य, महेश चौहान, हीरालाल सोलंकी ,डॉ. घनश्याम शर्मा, बसंत कुमार नीमा, मनसुख झवर, गोविंद जोशी, प्रज्ञ जैन, मीरा यादव, समरेश अग्रवाल, हीरालाल मालवीय आदि का योगदान रहा।