उज्जैन। रायफल एसोसिएशन प्रत्येक स्कूल में टेलेंट सर्च करेगी। 11वीं राज्य स्तरीय गन फॉर ग्लोरी रायफल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप जबलपुर में हुई। इसमें उज्जैन के खिलाड़ियों ने पदक जीते। प्रशिक्षक अक्षय सिंह के अनुसार प्रतियोगिता 11वीं राज्य स्तरीय गन फॉर ग्लोरी रायफल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन तनिष्क सेंडीवाल, अवनी राव, मानवेंद्र, प्रिंस यादव, प्रतिभा तोमर, अनुज देराश्री नेऊाग लेते हुए प्री नेशनल के लिए क्वालिफाई किया। संस्था की उपलब्धि पर प्रशिक्षक अक्षय सिंह ने खुशी जाहिर किया है। जिस प्रकार मन्नू भाकर ने 12 लाल बाद पिस्टल शूटिंग में ओलंपिक में कास्य पदक लेकर भारत का नाम गौरवांवित किया, उसी प्रकार उज्जैन रायफल एसोसिएशन के खिलाड़ी भी करें। सिंह ने बताया कि संस्था इस साल प्रत्येक स्कूल में टेलेंट सर्च प्रोग्राम भी करेगी।