उज्जैन। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मनीष शाह के कार्यकालमें डिस्ट्रिक्ट की शपथ हुई। डॉ. मनोज शाह नार्वे ने डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दीपक राजवानी एवं रीजन चेयर पर्सन छाया लोखंडे सहित सभी डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों को सेवा की शपथ दिलाई।
डॉ. शाह ने यह आश्वासन लिया कि साल भर समाज के हित में काम करेंगे। प्रवीण वशिष्ठ, महेश मालवीय, शाहिद, समस्त पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन अनिल झा ने किया।