उज्जैन। बसंत विहार विकास मंच ने प्रकृति संरक्षण दिवस पर श्री राम मंदिर परिसर में 50 पौधे लगाए। विगत पांच साल में लगाए गए पौधों का रखरखाव किया जा रहा है। बसंत विहार विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र परब के नेतृत्व में पौधारोपण एवं श्रमदान किया गया। कॉलोनी वासियों ने पीपल, बड़, नीम, बेलपत्र गूलर, अर्जुन, अशोक, कचनार, जामुन आदि के पौधे लगाए गए। विशेष सहयोग हरीश घाडगे, लोकेंद्र सिंह बेस, रमेश चंद्र कुमावत, जगदीश चंद्र कुमावत, अनिल रावेरकर, जटा शंकर पांडे, अनिल देशमुख, दिनेश जैन, राज बहादुर जाटवा, एन गर्ग, लक्ष्मी नारायण मिट्टणखेड़ी वाले, संजय नागर, दिलीप सिंह देवड़ा, गोपाल जयसवाल, उदयवीर सिंह खटाने, विजय प्रजापत, गोस्वामीजी, राजेंद्र पाटणकर, गोपाल महाकाल आदि उपस्थित थे। विजय गोठवाल ने आभार माना। जानकारी मुकेश कुंभकार ने दी।