उज्जैन। अजाक्स ने रैली निकाली व मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन गिया। बाबा साहब प्रतिमा पर अजाक्स के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार ने बताया कि अजाक्स कार्यालय से रैली शुरू हुई। रैली में सभी कार्यकर्ता हाथों में बाबा साहब की तख्ती लिए थे। अजाक्स ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उज्जैन ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष ने कहां की ज्ञापन दिया। पदोन्नति में आरक्षण, बैकलांग के लगभग 104500 रिक्त पदों की पूर्ति, सिविल जजों की भर्ती में अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग को शामिल करने एवं न्यायिक सेवा सिविल जजों की भर्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से करने व न्यायिक सेवा में साक्षारत्कार प्रक्रिया समाप्त करने तथा सभी मांगों को जल्द से जल्द पुरी की जाए, मांग की गई। इस मौके पर जगन्नाथ बागड़ी, रमेश चंद्र, रमेश चंद्र चंगेसिया, अविनाश गुजराती, करण परमार, राम सूर्यवंशी, सुरेश-राजेश सूर्यवंशी, सरदार परमार, हीरालाल एरवाल, हंसराज शेर, कमल सूर्यवंशी, एमपी मालवी, एमएल गायकवाड़, सुरेश योगी, हेमराज राठौर, राजेंद्र हरण, यशराज बामनिया, समर परमार आदि उपस्थित थे।