उज्जैन। घटिया तहसील के आजमपुर ग्राम में 4 बीघा जमीन खरीदने वाले पूर्व कर्मचारी का कहना है राजस्व कर्मचारियों ने सीमांकन व नपती भी गलत कर दी, जिससे किसान परेशान है। उनकी जमीन पर गांव के दबंग कब्जा करने की नीयत से परेशान कर रहे हैं। राजस्व के अधिकारी सही तरीके से सीमांकन नहीं कर रहे हैं। किसान ने जनसुनवाई में भी आवेदन दिया है। किसान गोपाल सोनी ने बताया साल 2019 में एमपीईबी की नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद उन्होंने भैरवगढ़ के पास आजमगढ़ में 4 बीघा जमीन खरीदी। अपने खेत में संतरे का बगीचा भी लगाया। उनके पडौस में बड़े किसान की 50 बीघा जमीन है। शिकायत करने पर पटवारी ने गलत तरीके से नपती कर दी। किसान ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। इसके अलावा सीएम के स्पेशल नंबर पर भी शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *