फोटो –
उज्जैन। महाकाल में शनिवार को करनाल से आए भक्त ओजस ठकर ने पुरोहित नवीनत शर्मा व रूपम शर्मा की प्रेरणा से चांदी का एक मुकुट चढ़ाया। प्रबंध समिति के राकेश श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। पुरोहित रूपम शर्मा ने बताया कि भक्त ने अपनी मुराद पूरी होने पर चांदी का मुकुट महाकाल के दरबार में अर्पित किया। मुकुट की खास बात यह है कि इस पर रुद्राक्ष मालाएं भी लगाई गई है। मुकुट का पूजन-अर्चन कर पहले गर्भगृह में महाकाल को चढ़ाया। इसके बाद समिति में भेंट किया गया।