उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागरिकों से कहा है बारिश में कष्टों से बचने के लिए सजग रहें व बच्चों का ध्यान रखें।बच्चे अधिक जल स्तर और बहाव क्षेत्र की तरफ न जाएं। आकाशीय बिजली से भी सावधान रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में अब तक औसत से 4 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।अगले चार दिन में जहाँ पूरे प्रदेश में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान बताया गया है, वहीं 3 संभागों में अधिक वर्षा की संभावना है। भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। इनमें भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा शामिल हैं। इसके अलावा सागर संभाग में पन्ना और छतरपुर, रीवा संभाग में सतना जिले में भारी वर्षा का अनुमान है।
नुकसान पर राहत का प्रावधान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में इस मानसून में बारिश से फसलों को कहीं क्षति होने का समाचार नहीं है। जनहानि और पशुहानि के कुछ मामले जरूर सामने आए हैं। करीब 150 मकानों की क्षति की सूचना भी मिली है। मामलों में भी सहायता दी जा रही है।