उज्जैन। साध्वी डॉ. अमृतरसा श्रीजी मसा की मौजूदगी में सिध्दि तप आराधना शुरु हो रही है। श्रीसंघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि श्रैयासनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में साध्वी डॉ. अमृतरसा श्रीजी मसा आदि ठाणा-3 मौजूद थे।सिध्दितप कलश अनुष्ठान हुआ। इसमें सिध्दि तप कलश भराने एवं तपस्वियों को झलाने का लाभ श्रीसंघ के विजय, सुभाष नरेंद्र, पारस गादिया मौजूद थे। तपस्वियों को चावल से बघाया गया। साध्वीश्री की मौजूदगी में प्रतिदिन भगवान का अभिषेक, गवली, भक्तांबर पाठ, गुरूगुण इक्कीसा एवं प्रतिदिन प्रवचन हो रहे हैं। श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, राजेश पगारिया, अतुल चत्तर, चातुर्मास समिति अध्यक्ष विजय गादिया, कपिल सकलेचा, माणक आचलिया, संजय सकलेचा, परिषद अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा, आनंद चत्तर, तरूण अध्यक्ष यश सकलेचा, ऋषभ चत्तर, महिला परिषद अध्यक्ष सुशीला सकलेचा, लक्ष्मी आचलिया, बहुपरिषद अध्यक्ष मंगला डांगी, रेखा चत्तर मौजूद थे।