उज्जैन। सांची पार्लरों को अब जियो टेग किया जाएगा।यह निर्देश नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निगम सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में दिए। उन्होने कहा कि इस संबंध में सांची प्रबंधक को भी एक पत्र लिखा है।
निगम आयुक्त पाठक ने बाजार वसुली कम होने की बात कही। एमआईसी एवं सदन में भेजे जाने वाले प्रकरणों की जानकारी भी ली। स्वच्छता अभियान को गति देने के भी निर्देश दिए। उन्होने एनकेप की समीक्षा करते हुए बताया कि हमारे पास एनकेप की राशि रखी है इसका सदुपयोग किया जाए। आयुक्त पाठक ने पौधारोपण अभियान की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि ऐसी जगह चिन्हित करें जहॉ बड़ा नगर वन विकसित किया जा सके। पौधारोपण के लिए जनप्रतिनिधियों को संज्ञान में लिया जाए।पाठक ने बताया कि अब शहर मे एक और नया नगर वन एनकेप के माध्यम से विकसित किया जाएगा।
बैठक मे अपर आयुक्त दिनेश चौरासिया, उपायुक्त संजेश गुप्ता, कृतिका भीमावत, आरती खेड़ेकर, प्रेमकुमार सुमन, मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्गव, राकेश गुप्ता, अनिल जैन, एनके भास्कर मौजुद थे।