उज्जैन। विक्रमादित्य मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन ने अच्छी बारिश, व्यापार की प्रगति एवं विश्व शांति के लिए मंगलनाथ की भातपूजा की। संस्था सचिव अशोक राजवानी ने बताया मंगलनाथ का आकर्षक शृंगार किया गया व भात पूजा की। पूजन आलोक अग्रवाल, श्याम मेड़तवाल, गणेश पोरवाल, पंकज अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रकाश माहेश्वरी, राजेश चपलोद, अशोक राजवानी, राजेंद्र पगारिया, सौरभ कोचर एवं शरद कोठारी, मनीष चौधरी, कमल चाणोदिया, राकेश काकाणी, पवन अग्रवाल, राहुल सोगानी, मार्केट परिवार के वरिष्ठ, दलाल, गुमास्ता एवं हम्माल मौजूद थे।